IND vs AUS 2022: भारत के लिए रवाना हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, देखें पूरा शेड्यूल और जानिए कैसे FREE में देख सकते हैं LIVE


टीम इंडिया एशिया कप 2022 में अपना खास परफॉर्मेंस नहीं दिखाई पाई थी और उसे टॉप 4 से बाहर होना पड़ा था. अब टीम को टी20 वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेलना है. इस टूर्नामेंट से पहले टीम को कुछ घरेलू सीरीज़ें खेलनी हैं.

जिसमें पहली सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ(IND vs AUS) खेली जाएगी. इस सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस(PAT CUMMINS) ने अपने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, “इंडिया की तरफ.”

ये है पूरा शेड्यूल

बता दें, इस सीरीज़ की शुरुआत 20 सितंबर से हो रही है. सीरीज़ में कुल तीन टी20 मैच खेले जाने है. सीरीज़ का पहला मैच 20 सितंबर, मंगलवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडिमय, मोहाली में खेला जाएगा.

वहीं, दूसरा मैच 23 सितंबर, शुक्रवार को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में खेला जाएगा. सीरीज़ का आखिरी मैच 25 सितंबर, रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा.

कैसे देख पाएंगे लाइव

इस सीरीज़ के तीनों मैचों को टीवी पर देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके आवाला ये सारे मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव प्रसारित किए जाएंगे. वहीं, इन मैचों को मोबाइल या लैपटॉप पर देखने के लिए आपको डिज़्नी प्लस हॉटस्टार लॉगइन करना पड़ेगा.

सीरीज़ के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया की टीम– एरोन फिंच (c), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और एडम जैम्पा.

0/Post a Comment/Comments