क्या अर्शदीप सिंह के द्वारा ड्राप किये गए कैच की वजह से हुई भारतीय टीम की हार?

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप के सुपर 4 का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने 182 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया। भारतीय टीम ने 181 रन बनाए थे लेकिन पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज की शानदार पारियों की बदौलत इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। लेकिन इस मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से आसिफ अली का कैच उस वक्त छूट गया जब मैच भारतीय टीम की ओर झुकता हुआ दिखाई दे रहा था। लेकिन उस ड्रॉप कैच ने मैच का नतीजा बदल दिया।

अर्शदीप सिंह के ऊपर साफ तौर पर दिखाई दे रहा था दबाव

दरअसल जब पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 51 गेंदों में 71 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे उसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश कर रही थी। तभी रवि बिश्नोई गेंदबाजी कर रहे थे और रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली ने छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में जाती हुई दिखाई दी और अर्शदीप सिंह ने कैच छोड़ दिया उसके बाद आसिफ अली ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर में एक छक्का और दो चौके लगा दिए और मैच पाकिस्तान की झोली में डाल दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह को इस बात के लिए ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होंने ड्रॉप कर दिया। लेकिन कोई भी खिलाड़ी जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता है। भारत और पाकिस्तान के मैच में काफी दबाव होता है और इस तरह की गलतियां हो जाती हैं।

0/Post a Comment/Comments