रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को दीमक की तरह खा रहा है कप्तानी का दबाव, लगातार हो रहे हैं फेल


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की हार हो गई है भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने 209 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम ने 19.3 ओवर में ही लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया जिसमें कैमरन ग्रीन मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ की शानदार पारी आ रही जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बड़ी आसानी से जीत हासिल की और 1 की बढ़त बना ली

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर साफ तौर पर दिख रहा है कप्तानी का दबाव

इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया तो वही हार्दिक पांड्या ने एक दमदार पारी खेली। लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप हुए। रोहित शर्मा ने 9 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रनों की पारी खेली और हेजलवुड की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में एक बार फिर से यह बात समझ में आ रही है कि रोहित शर्मा के ऊपर कप्तानी का दबाव देखा जा रहा है। रोहित शर्मा नियमित तौर पर कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा रनों के लिए तरसते नजर आ रहे हैं। किसी एक द्विपक्षीय सीरीज में रोहित शर्मा के बल्ले से केवल एक बार ही बड़ी पारी निकलती है जो कि अब काफी नहीं है।

कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से एशिया कप में केवल एक ही बड़ी भारी निकली थी जो श्रीलंका के खिलाफ आई थी उसके अलावा रोहित शर्मा लगातार फ्लॉप ही साबित हो रहे हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर भी रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं

0/Post a Comment/Comments