बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में शतक लगाते ही रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

 


पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को कराची में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने इतिहास रच दिया। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने शानदार साझेदारी करते हुए इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 200 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर में हासिल करके शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में बाबर आजम ने 66 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 110 रनों की नाबाद पारी खेली। तो वहीं मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 5 चौके व 4 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए।

कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बाबर आजम ने की बराबरी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने T20 अंतरराष्ट्रीय करियर में दूसरा लगाया। बाबर आजम ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में ही शानदार शतक लगाया था और पाकिस्तान की टीम को जीत दिलाई थी। अब इंग्लैंड के खिलाफ बाबर आजम ने बतौर कप्तान T20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अपना दूसरा शतक लगाया है। इसी के साथ बाबर आजम ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2 शतकों की बराबरी कर ली है जो बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने लगाए हैं।

0/Post a Comment/Comments