इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम की हुई हार, 9 विकेट से इंग्लैंड की टीम ने किया पराजित


भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जा रही है। जिसका पहला T20 मुकाबला चेस्टर ली स्ट्रीट में शनिवार को खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दीप्ति शर्मा के 24 गेंदों में 29 रनों की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

भारतीय महिला टीम की ओर से बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना ने 23 शेफाली वर्मा ने 14 हरमनप्रीत कौर ने 20 दीप्ति शर्मा ने 29 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी और बड़ी पारी नहीं खेल सका। इंग्लैंड की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए सारह ग्लेन ने 4 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लिए। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए सोफिया डंकली ने 44 गेंदों में 61 डेनियल व्ह्यात ने 24 व कापसी ने 32 रनों का योगदान दिया। 

0/Post a Comment/Comments