WI vs IND: बड़ी खबर: दूसरे टी20 का बदला समय अब आज रात 8 बजे नहीं बल्कि इस समय शुरू होगा भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा मैच


भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाना है. भारतीय टीम अब तक खेले गये पहले मैच में 1-0 से आगे है. भारतीय टीम ने पहला मैच अपने मजबूती गेंदबाजी के दम पर 68 रनों से जीत लिया था. अब भारत और वेस्टइंडीज के बिच दूसरा टी20 आज खेला जाना है. यह मैच आज रात 10 बजे भारतीयसमयानुसार खेला जायेया.

गौरतलब है कि इस सीरीज का प्रसारण टीवी पर नहीं हो रहा है. ऐसे में आप ये सीरीज कैसे देख सकते हैं इसके बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं, जिससे ये मैच आप लाइव देख सकते हैं.

इस वजह से बदला दूसरे टी20 का समय

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टी20 के समय में बदलाव किया गया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले इस मैच का समय बदल गया है. यह मैच पहले भारतीय समय के अनुसार रात के 8 बजे खेला जाना था, लेकिन अब यह मैच रात 10 बजे शुरू होगा. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि

“वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की कुछ गड़बड़ी की वजह से त्रिनिदाद से टीम को सेंट किट्स पहुंचने में समय लगा, जिसके बाद इस मैच के समय में बदलाव किया गया और अब ये मैच रात के 8 बजे की बजाय 10 बजे से खेला जाएगा.”

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के समय के अनुसार ये मैच सुबह 10:30 बजे खेला जाना था, लेकिन अब इसे 2 घंटे आगे बढ़ा दिया गया है, जिसकी वजह से ये मैच अब दोपहर के 12:30 बजे शुरू होगा.

कहां खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला दूसरा टी20 मैच वार्नर पार्क के सेंट किट्स में खेला जाएगा, भारतीय टीम ये मैच किसी भी तरह से जीत कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी, तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम ये मैच जीतकर 1-1 से सीरीज बराबर करना चाहेगी.

कहां देख सकेंगे लाइव

यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे से शुरु होगा. इस मैच को आप दूरदर्शन टीवी पर बिल्कुल मुफ्त में देख पाएंगे. वहीं, मोबाइल लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो, इस मैच को आप फैनकोड एप पर लाइव स्ट्रीम होता हुआ देख सकेंगे. इसके लिए आपको एक महीनें के लिए 99 रूपए अपनी जेब से खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि कुछ कूपन कोड के जरिये आप इसे आधी कीमत पर भी खरीद सकते हैं.

भारतीय टीम ने दिनेश कार्तिक की बदौलत जीता पहले टी20

भारतीय टीम ने पहले टी20 में टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दिनेश कार्तिक और कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत ये मैच आसानी से जीत लिया था. वहीं भारतीय गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज ने शुरुआत से ही घुटने टेक दिए थे.

0/Post a Comment/Comments