T20 विश्व कप में मिली हार के बाद टीम ने ठान लिया था कि अब नए एप्रोच के साथ खेलना है, भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज की बड़ी प्रतिक्रिया


भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भारतीय टीम की T20 क्रिकेट में नई बैटिंग एप्रोच को लेकर बड़ा बयान दिया है। केएल राहुल ने कहा है कि जब साल 2021 t20 विश्व कप में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से टीम ने यह ठान लिया था कि अब टीम को नई एप्रोच के साथ खेलना है और अटैकिंग क्रिकेट खेलनी है।

टीम की नई एप्रोच से टीम को हुआ है फायदा केएल राहुल

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। जहां उन्होंने भारतीय टीम की नई बल्लेबाजी एप्रोच को लेकर कहा कि ” पिछले टी-20 विश्व कप के बाद हमने एक टीम के तौर पर आपस में बातचीत की थी कि हम किस तरह से अग्रेसिव क्रिकेट खेल सकते हैं। हमने यह तय किया कि हम अटैकिंग क्रिकेट खेलेंगे और गेंदबाजों के ऊपर दबाव डालेंगे। दुर्भाग्यवश में उसके बाद ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सका लेकिन मैंने आईपीएल में उसी तरह की सोच के साथ बल्लेबाजी की। कप्तान की सोच के अनुसार खिलाड़ी उस सोच पर खरे उतरे हैं। 

0/Post a Comment/Comments