CWG 2022: हरमनप्रीत कौर की मेहनत गई बेकार, फाइनल में भारतीय महिला टीम की 9 रनों से हुई हार, हाथ से फिसला गोल्ड मेडल


बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल गोल्ड मेडल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की महिला टीम को 9 रनों के छोटे अंतर से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। भारतीय महिला टीम की हार हो गई है। एक वक्त पर भारतीय महिला टीम गोल्ड मेडल पर कब्जा करने के लिए पूरी तरह से शानदार खेल दिखा रही थी लेकिन हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद पूरा मैच ही पलट गया।

भारतीय टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए 162 रनों की जरूरत थी। जवाब में हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्यूज ने एक शानदार साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को जीत की पटरी पर ले आया था। लेकिन दोनों के आउट होने के बाद मैच पूरी तरह से पलट गया और फिर एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और भारतीय महिला टीम 19.3 ओवर में 152 रनों पर ऑल आउट हो गई।

भारतीय महिला टीम की ओर से हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा जेमिमाह रोड्रिग्स ने 33 गेंदों में 33 रन बनाए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 8 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से गेंदबाज गार्डनर ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा मेगन शट ने 2 विकेट लिए। इस तरह से भारतीय महिला टीम का गोल्ड मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया।

0/Post a Comment/Comments