भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने एक बार फिर से कमबैक किया है। और कार्तिक ने जब से भारतीय टीम के लिए कमबैक किया है उन्होंने कई ऐसी पारियां खेली हैं जो उन्हें फिनिशर के तौर पर भारतीय टीम में स्थापित करने पर मजबूर कर रही है।
ऐसे में सवाल यह है कि विश्व कप के लिए भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को क्या एक साथ खिलाया जा सकता है। और अगर दिनेश कार्तिक इसी तरह से बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे तो ऋषभ पंत को भारतीय टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है। लेकिन जब इस बात को लेकर पन्त से सवाल किया गया तो उन्होंने सीधा जवाब दिया है।
बतौर खिलाड़ी आप अपना 100% देना चाहते हैं:ऋषभ पन्त
हाल ही में ऋषभ पंत से जी हिंदुस्तान ने सवाल किया कि क्या दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन से आपके ऊपर दबाव पड़ रहा है। तो इसका ऋषभ पंत ने शानदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ” हम इस तरह से नहीं सोचते हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर हम सब टीम के लिए 100 प्रतिशत देना चाहते हैं। बाकी सभी चीजें कोच और कप्तान के ऊपर निर्भर करती हैं की टीम को इससे कैसे फायदा हो सकता है।
आपको बता दें भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की T20 क्रिकेट में अंतिम दो पारियों को छोड़ दिया जाए तो ऋषभ पंत का अब तक T20 अंतरराष्ट्रीय करियर कुछ खास नहीं रहा है। वनडे और टेस्ट में तो ऋषभ पंत लाजवाब खिलाड़ी हैं लेकिन अब तक उन्होंने शानदार प्रदर्शन को टी-20 में खींचकर नहीं ला पाए हैं। यही वजह है कि उनकी जगह को लेकर भी लगातार सवालिया निशान बने हुए हैं।
Post a Comment