जिंबाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को वॉशिंगटन सुंदर के रूप में एक बड़ा झटका लगा है। वॉशिंगटन सुंदर रॉयल लंदन वनडे कप में कंधे में चोट लगवा बैठे और जिंबाब्वे दौरे से बाहर हो गए हैं। लेकिन अब वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर भारतीय टीम ने रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर खिलाड़ी को भारतीय टीम में पहली बार मिली जगह
आपको बता दें ज़िम्बाब्वे दौरे से वॉशिंगटन सुंदर के बाहर होने के बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहबाज अहमद को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। शाहबाज अहमद का आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम से खेलते हुए प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। यही वजह है कि उन्हें वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में पहली बार जगह मिली है।
शाहबाज अहमद की बात की जाए तो शाहबाज अहमद बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी भी करते हैं उन्होंने आईपीएल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया था अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शाहबाज अहमद को पहली बार प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलता है या नहीं यह तो कप्तान और टीम मैनेजमेंट के ऊपर निर्भर करेगा
Post a Comment