एक बार फिर से एशिया में तिरंगा लहराना है, एशिया कप को लेकर रोहित शर्मा का खास संदेश


एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से होना है जिसके लिए एशिया कप का शेड्यूल भी आ गया है और पाकिस्तान ने तो अपनी स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप को लेकर एक खास संदेश दिया है। उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से कहा है कि इस बार भी एशिया में तिरंगा लहराना है।

आपको बता दें एशिया कप तो 27 अगस्त से शुरू हो रहा है लेकिन असली जंग तो 28 अगस्त से शुरू होगी। जब भारत और पाकिस्तान की टीम आपस में टकराएंगी। इस मुकाबले को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने एक खास वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक खास संदेश देते नजर आ रहे हैं

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि “7 बार एशिया कप उठाना,दुनिया की नम्बर एक टीम कहलाना और नए रिकॉर्ड बनाना, लेकिन इन सब में वह प्राइड नहीं है जो 140 करोड़ इंडियंस फैंस से इंडिया इंडिया सुनने में है। तो आप इसी गर्व के दम पर हम दुनिया मे छाते हैं लेकिन उससे पहले एशिया पर फिर तिरंगा लहराते हैं। 

0/Post a Comment/Comments