Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारतीय पारी की शुरुआत, जानिए किसके लिए मददगार होगी पिच

 


एशिया कप का दूसरा भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है. इस मैच को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच किस ओपनिंग जोड़ी के साथ दिखाई देगी. इस बात को लेकर अभी कुछ साफ नहीं किया गया है. बीते कुछ वक़्त में भारतीय टीम की तरफ से कई ओपनिंग जोड़ियां बदली गई हैं. अब इस मैच में कैसी होगी भारतीय टीम को ओपनिंग जोड़ी आइए जानते हैं.

ये खिलाड़ी आ सकते हैं

उल्लेखनिए हैं, बीते कुछ समय में इंडिया कई ओपनिंग जोड़ियों को आज़माया है. हालही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में ओपनिंग पर रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव दिखाई दिए थे. हालांकि, जब टीम में केएल राहुल नहीं थे. अब केएल राहुल की वापसी हो चुकी है.

क्या राहुल के वापस आने के बाद भी रोहित शर्मा के साथ सूर्याकुमार यादव ओपनिंग करेंगे? बता दें कि ऐसी उम्मीद कम ही है सुर्या ओपनिंग पर दिखाई दें. भारत बनाम पाकिस्तान के इस मैच में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग पर दिखाई देंगे, ऐसी प्रबल संभावना है.

क्या होंगे पिच के हाल, पिच रिपोर्ट

भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में इसी मैदान पर मैच खेला था, जिसमें इंडिया को 10 विकटों से हार झेलनी पड़ी थी. इस साल इस पिच का क्या हाल है आइए जानते हैं. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच की सतह अधिकतर न्यूटरल रहती है. 160 प्लस स्कोर ही पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के लिए आसान हो सकता है.

बाद में बल्लेबाज़ी करना काफी आसान दिखाई देता है. पहले टॉस जीतकर किसी भी टीम का कप्तान फील्डिंग करने का ही फैसला लेते हैं. बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को कुछ ओस का फायदा भी मिल सकता है.

एशिया कप के लिए इंडियन स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

0/Post a Comment/Comments