बीसीसीआई(BCCI) के द्वारा देर रात 8 अगस्त, रविवार को एशिया कप(ASIA CUP 2022) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. एशिया कप की टीम के ऐलान से पहले ऐसा कहा जा रहा था कि एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली टीम ही टी20 वर्ल्ड कप 2022(T20 WORLD CUP 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. लेकिन एशिया कप की टीम के देख कर तो ये कहीं से भी नहीं लग रहा है कि दोनों टीमें एक ही जैसी होंगी. एशिया कप के लिए जिस टीम की घोषणा की गई वो यूएई को मध्यनज़र रखते हुए की गई है.
एशिया कप के कुछ खिलाड़ियों को ज़रूर मिलेगा मौका
बता दे, एशिया कप 2022(ASIA CUP 2022) के लिए भारतीय टीम में शामिल होने वाले कुछ खिलाड़ियों को ज़रूर टीम में मौका दिया जाएगा. टीम के करीब 10-12 खिलाड़ी एशिया कप की टीम से ही लिए जा सकते हैं. जैसा कि आपने देखा कि जसप्रीत बुमराह(JASPRTI BUMRAH) और हर्षल पटेल(HARSAL PATEL) जैसे खिलाड़ी अपनी इंजरी के चलते एशिया कप टीम के उपलब्ध नहीं हो पाए. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप बिना जसप्रीत बुमराह के लिए बहुत मुश्किल होगा. हालांकि, अभी बहुत वक़्त और जब तक वो ठीक हो जाएंगे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का होगा पूरा टेस्ट
एशिया कप में इंडिया कम से कम 5 मैच तो खेलेगा ही, इसके अलावा टीम और मैच भी खेल सकती है. एशिया कप के बाद टीम को कुछ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ खेलनी है, जिसमें टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले करीब 6 टी20 मैच खेलने हैं. एशिया कप और बाकी सीरीज़ के टी20 मैचों में टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों को अच्छे से परखा जाएगा. यहां अच्छ करने वाले सीधा टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे, यहां खराब करने वाले खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप से सीधा पत्ता काट दिया जाएगा.
Post a Comment