एशिया कप 2022 का शेड्यूल हुआ ऐलान, इस तारीख को भारत-पाकिस्तान का पहला मुकाबला, जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल


साल 2022 के अगस्त महीनें से शुरु होने वाले एशिया कप का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है. इस शेड्यूल को एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन जय शाह ने शेयर किया है. इस एशिया कप की शुरुआत अगस्त महीनें की 27 से होगी, जिसमें पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच इंडिया और पाकिस्तान के बीत खेला जाएगा. बता दें, इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेंगी.

जय शाह ने ट्वीट कर दी पूरी जानकारी

जय शाह ने एशिया कप के शेड्यूल के बारे में ट्वीट कर जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “इंतजार आखिरकार खत्म हो गया, क्योंकि एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. एशिया कप का 15वां संस्करण आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले आदर्श तैयारी का काम करेगा.” इसी के साथ उन्होंने एक चार्ट या पोस्टर शेयर किया, जिसमें पूरू शेड्यूल और सभी टीमों के मैच दिखाई दे रहे हैं.

एक टीम क्वालीफायर के ज़रिए होगी एंटर

इस टूर्नामेंट में अभी सिर्फ पांच टीमें ही मौजूद हैं. टूर्नामेंट की आखिरी यानी छठी टीम क्वालीफायर के ज़रिए एंटर होगी. एशिया कप यूएई में खेला जाएगा. 27 अगस्त लेकर 11 सिंतबर तक इस टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट को दुबई शारजहां में सम्पन्न किया जाएगा.

किस ग्रुप में हैं कितनी टीमें

ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और क्वालीफायर के बाद एक टीम शामिल होगी. वहीं, ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्ता शामिल हैं.

ये है पूरा शेड्यूल

1- 27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान. स्थान- दुबई

2- 28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान. स्थान- दुबई

3- 30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान. स्थान- शारजाह

4- 31 अगस्त – भारत बनाम क्वालीफायर. स्थान- दुबई

5- 1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश स्थान- दुबई

6- 2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर. स्थान- शारजाह

7- 3 सितंबर – बी1 बनाम बी2. स्थान- शारजाह

8- 4 सितंबर – ए1 बनाम ए2. स्थान- दुबई

9- 6 सितंबर – ए1 बनाम बी1. स्थान- दुबई

10 – 7 सितंबर – ए2 बनाम बी2. स्थान- दुबई

11- 8 सितंबर – ए1 बनाम बी2. स्थान- दुबई

12- 9 सितंबर – बी1 बनाम ए2. स्थान- दुबई

फाइनल मैच – 11 सितंबर – 1st सुपर 4 vs 2nd सुपर 4 टीम. स्थान- दुबई.

0/Post a Comment/Comments