एशिया कप और टी20 विश्व कप 2022 में एक ही टीम को मिलेगा मौका, बीसीसीआई इन 16 खिलाड़ियों को देगी जगह, जानिए कौन होगा कप्तान


जब से कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) और कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) ने भारतीय टीम की ज़िम्मेदारी अपने कंधो पर ली है, तब से ही मैनेजमेंट आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक मज़बूत 15 सदस्यीय टीम बनाने में लगा हुआ है. पिछले साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था. टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी.

टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप का एक ही होगा स्क्वाड

क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 अगस्त से यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए चयन समिति खिलाड़ियों को फाइनल कर रही है. बताया जा रहा है कि एशिया कप के लिए सिलेक्ट होने वाली ही टीम लगभग कुछ महीनों के बाद टी20 वर्ल्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी.

इसी रिपोर्ट में आगे कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज़ में भी यही खिलाड़ी दिखाई देंगे. चयनकर्ता टीम प्रबंधन को आईसीसी टूर्नामेंट से पहले पर्याप्त समय देना चहाती है.

8 अगस्त को होगी एशिया कप टीम की घोषणा

चयनकर्ताओं को एशिया कप के लिए 8 अगस्त तक टीम की घोषणा करने का वक़्त दिया गया है. बता दें, ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम की घोषणा करने से पहले केएल राहुल(KL RAHUL) से बातचीत की गई और पाया गया कि अभी वो खेलने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं. राहुल एशिया कप तक टीम के लिए बिल्कुल फिट हो जाएंगे.

श्रीलंका में नहीं यूएई में होगा एशिया कप

गौरतलब है कि एशिया कप श्रीलंका में खेला जाना था लेकिन राजनीतिक और आर्थिक संकट के चलते एशिया कप को श्रीलंका से यूएई में शिफ्ट किया गया. इस टूर्नामेंट के लिए 8 अगस्त तक भारतीय टीम की घोषणा कर दी जाएगी. टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, जहां टीम वनडे सीरीज़ क्लीन स्वीप कर टी20 सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ में भी इंडिया ने 1-0 से बढ़त कायम कर ली है.

टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल.

0/Post a Comment/Comments