Ind Vs WI: पहले वन डे में ही कप्तान शिखर धवन ने बनाया अजीबोगरीब रिकॉर्ड, ऐसा करने बन गए सबसे बूढ़े कप्तान


Ind vs WI Shikhar Dhawan miss century in West Indies in 1st ODI : भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज टीम के बीच पहला वन डे मैच 22 जुलाई को खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन थे।  धवन ने एक बेहतरीन कप्तानी पारी खेली। इस पारी में वो महज तीन रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। लेकिन 97 रन की पारी खेलने के बाद  धवन के नाम सबसे बुजुर्ग कप्तान के तौर पर अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड जुड़ गया है। जानिए क्या है शिखर धवन के नाम दर्ज हुआ ये रिकार्ड…

शिखर धवन बने वन डे में भारत की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले उम्रदराज खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुने गए कप्तान शिखर धवन ने पहले ही मैच में 97 रन की शानदार पारी खेली है। वो महज तीन रन से ओम शतक से चूक गए। लेकिन  धवन ने अर्धशतक बनाया है।  धवन ने 53 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है। पहले विकेट के लिए  धवन और शुभमन गिल के बीच 119 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो सलामी खिलाड़ियों के बीच ये चौथा मौका था जब 100 या फिर उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई हो। इससे पहले  धवन ने साल 2013 में रोहित शर्मा के साथ, 2017 में रहाणे के साथ और फिर 2017 में ही रहाणे के साथ शतकीय साझेदारी वनडे में वेस्टइंडीज में की थी।

मो. अजरुद्दीन से आगे निकले शिखर धवन

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ  धवन ने 36 साल 229 दिन में ये कारनामा किया है। जिसके एनडीए उन्होंने मो. अजरुद्दीन को पछाड़कर खुद को उम्रदराज कप्तान एक तौर कर अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी में नामित कर लिया है।  धवन ने मो. अजरुद्दीन का रिकार्ड 36 साल 120 दिन की उम्र में ये उपलब्धि अपने नाम की थी। अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक लगाने वाले कप्तान में तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं जिन्होंने 35 साल 125 दिन की उम्र में ऐसा किया था।

शिखर धवन शतक से चूक गए

शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी को एक अच्छी शुरुआत दी। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में भले ही  धवन का बल्ला ना चला हो लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में शिखर धवन में 97 के स्ट्राइक रेट से 99 गेंद में 97 रन की पारी खेली। इसमें उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के भी लगाए हैं।

0/Post a Comment/Comments