IND vs WI: 6,4,6,4,4 आखिरी 7 गेंद में दिनेश कार्तिक ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, 342.85 के स्ट्राइक से जड़ा 24 रन


वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 19 गेंद में 41 रन की नाबाद पारी खेली जिससे टीम इंडिया 20 ओवर में 190 रन के स्कोर तक पहुंचाने में सफल रही। दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी की संभाला। तब 14.5 ओवर में 5 विकेट पर 127 रन था। दिनेश कार्तिक ने आखिरी 7 गेंद में 342.85 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। दिनेश कार्तिक ने अपनी पहली 12 गेंदों में 17 रन और उसके बाद आखिरी 7 गेंदों में कार्तिक ने 342.85 के स्ट्राइक रेट से 24 रन बना दिए। इसमें दिनेश कार्तिक ने 2 छक्के और तीन चौके लगाए (6,4,0,6,4,0,4)।

दिनेश कार्तिक ने की युवराज सिंह और श्रेयस अय्यर की बराबरी

"मुझसे बेहतर कौन समझ सकता है टीम से बाहर होने का दर्द" टी20 में पहला अर्द्धशतक लगाने के बाद छल्का दिनेश कार्तिक का दर्द

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने 41 रन की नाबाद पारी खेलकर इंटरनेशनल टी20 में पारी के आखिरी पांच ओवरों में सबसे ज्यादा बार 40 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद युवराज सिंह, श्रेयस अय्यर की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने टी20 करियर में ऐसा पांच बार, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक और श्रेयस अय्यर ऐसा 2-2 बार किया हैं।

WI के खिलाफ सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले भारतीय

दिनेश कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल की पांच मैच की सीरीज के पहले मैच में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर पहुंच गए है। भारत बनाम वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली ( Virat Kohli) के नाम है।

विराट कोहली ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 241.37 के स्ट्राइक रेट से 29 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे पायदान पर रोहित शर्मा ने 221.42 ने 28 गेंद में 62 रन की पारी खेली। अब तीसरे पायदान पर दिनेश कार्तिक ने 215.78 के स्ट्राइक रेट के 41 रन की पारी खेली है।

0/Post a Comment/Comments