इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों को आज से ही छोड़ देना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने का सपना, टीम से कटा पत्ता!


आगामी टी20 वर्ल्ड कप(T20 WORLD CUP 2022) के लिए इंडिया टीम में खिलाड़ियों को लेकर अभी भी कशमकश जारी है कि टीम में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी और कौन खिलाड़ी टीम से बाहर किया जाएगा. इन दिनों खेलने वाले कुछ यंग खिलाड़ी काफी अच्छा खेल दिखा रहे हैं. ऐसे में टीम के पुराने खिलाड़ियों के लिए खतरा बढ़ता रहा है. वहीं, टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है, जिनका टी20 वर्ल्ड कप(T20 WORLD CUP 2022) की टीम में शामिल किया जाना लगभग नामुमकिन है. हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. शिखर धवन

शिखर धवन(SHIKHAR DHAWAN) लंबे वक़्त से इंडिया टीम में नहीं दिखाई दिए हैं. लेकिन अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में वापस किया गया है. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया है. लेकिन टी20 में शामिल होने की उनकी कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. उन्हें साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप(T20 WORLD CUP 2022) में भी शामिल नहीं किया गया था. शिखर धवमे अपना आखिरी टी20 मैच साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. तब से उन्हें टी20 टीम में वापस नहीं किया गया है.

2. रविचंद्रन अश्विन

साल 2021 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन(RAVICHANDRAN ASHWIN) जब से टी20 टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. इन दिनों इंडिया में युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनर टी20 में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. ऐसे में उनका टीम में वापस आ पाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. ऐसे में साल 2022 में होने वाले टी20 वर्ल्ड(T20 WORLD CUP 2022) में उनकी जगह काफी मुश्किल दिखाई दे रही है.

3. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी(MOHAMMAD SHAMI) वनडे और टेस्ट में टीम के एक स्थाई गेंदबाज़ हैं, लेकिन टी20 मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि, पिछले साल यानी 2021 के टी20 वर्ल्ड कप(T20 WORLD CUP 2022) में मोहम्मद शमी टीम में दिखाई दिए थे. लेकिन इस बार उनका टीम में शामिल होना काफी मुश्किल लग रहा है. शमी ने अब तक भारत के लिए सिर्फ 17 टी20 मैच ही खेले है, जिसमें उन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए हैं.

0/Post a Comment/Comments