वीरेंद्र सहवाग को नहीं भायी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, सुझाए खुद के जैसे 2 विस्फोटक बल्लेबाज के नाम


भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) टीम में पारी की शुरुआत करने की ज़िम्मेदारी भी निभाते हैं. रोहित अपनी दोनों ज़िम्मेदारियों को निभाना बखूबी जानते हैं. वहीं, रोहित शर्मा के साथ टीम में केएल राहुल (KL RAHUL) को ओपनिंग पर देखा जाता है. केएल राहुल अपनी इंजरी के चलते इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं.

टीम में केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग पर आकर टीम को फायदा पहुंचाते हैं. वहीं, भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को दोनो के ओपनिंग आने से आपत्ति है. उन्होंने टीम के लिए दो नए ओपनर का नाम सुझाया है.

नए ओपनर्स का सुझाया नाम

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ऋषभ पंत(RISHAB PANT) ने अंडर-19 टीम से लेकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग की है. ऐसे में वो एक ओपनर के तौर पर ज्यादा प्रभावशाली हो सकता है. सहवाग ने भारतीय टीम में ओपनिंग के लिए ऋषभ पंत(RISHAB PANT) और पृथ्वी शॉ(PRITHVI SHAW) का नाम सुझाया है. ऋषभ पंत को लेकर उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘होम ऑफ हीरोज़’ में कहा,

‘हम 50 ओवर का मैच अर्धशतक या शतक लगना के लिए नहीं बल्कि तेज़ गति से रन बनाने के लिए खलते हैं. स्थिति या विपक्ष कैसा भी हो, लेकिन नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाज़ी करते हुए वो खुद को उस पोज़ीशन में पाएगा, जहां ज़्यादा ज़िम्मेदारी की ज़रूरत होगी. अगर वो ओपन करेगा तो वो और ज़्यादा कामयाब होगा.’

पृथ्वी शॉ को बताया टेस्ट का ओपनर

सहवाग ने कहा कि दोनों का टीम में होना टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है पृथ्वी शॉ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘पृथ्वी शॉ वो खिलाड़ी है, जो टेस्ट क्रिकेट में रोमांच को वापस ला सकता है. ऋषभ पंत और शॉ के साथ विपक्ष को सोचना होगा कि क्या 400 काफी होंगे या नहीं. पंत और शॉ का एक टीम में होना इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में काफी मदद कर सकता है.’

0/Post a Comment/Comments