रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान ही इस खिलाड़ी को बताया 21वीं सदी का सबसे ‘वेला’ क्रिकेटर,खुद उसके मुंह पर कही ये बात


Rishabh Pant Instagram Live : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वन डे मैच आज 27 जुलाई को कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। वहीं टी20 में शामिल खिलाड़ी भी मंगलवार को वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद पहुंच चुके हैं। इनमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शामिल हैं।

वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद पहुंचे टी20 स्क्वाड में शामिल ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया एप इंस्ट्राग्राम पर लाइव किया, जिसमे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसा कमेंट किया है जिसे देख कर सभी चौक गए। रोहित ने एक गेंदबाज को भारतीय खिलाड़ी को 21वीं सदी का सबसे ‘वेला’ क्रिकेटर बताया है। जानिए कौन है ये खिलाड़ी…

ऋषभ पंत के लाइव में Rohit Sharma का कमेंट

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में खेलने के लिए स्क्वाड ने शामिल खिलाड़ी वेस्टइंडीज पहुंचे। जहां पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी मस्ती के मूड में नजर आए। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंस्टाग्राम लाइव के माध्यम से भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के साथ मस्ती-मजाक किया। लेकिन इस लाइव में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक कमेंट सारी सुर्खियां बटोर ले गया। ऋषभ पंत के इंस्टाग्राम लाइव पर रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और अन्य कई भारतीय खिलाड़ी दिखाई दिए लेकिन जब लाइव के दौरान रोहित शर्मा ने एक कमेंट किया तब सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।

कप्तान रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे वेला खिलाड़ी

ऋषभ पंत के लाइव के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को लेकर एक कॉमेंट कर दिया। इस लाइव में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी नजर आए, लेकिन युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लाइव में जुड़ने से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कमेंट करके मस्ती करते नजर आए। कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने कमेंट करते हुए कहा,

“चहल 21वीं सदी का सबसे ‘वेला’ क्रिकेटर है”। हालांकी उन्होंने ये कमेंट मस्ती मजाक में किया गया था। बता दे, वेला शब्द का इस्तेमाल फ्री इंसान यानी कि जिसके पास कोई काम ना हो, के लिए किया जाता है।

पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है टीम इंडिया को

भारतीय क्रिकेट टीम को तीन वन डे मैच के बाद पांच मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज के लिए 26 जुलाई को कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव मंगलवार को वेस्टइंडीज पहुंच भी गए हैं। इस सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी। टीम इंडिया वन डे सीरीज शिखर धवन की कप्तानी में 2-0 से जीतकर आगे है।

0/Post a Comment/Comments