न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बड़ा उलटफेर करते-करते सिर्फ 1 रनों से पीछे रह गई आयरलैंड की टीम


न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल के शानदार शतक की बदौलत आयरलैंड के सामने 361 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। लेकिन आयरलैंड की टीम ने इसके बाद जो किया वह सभी को हैरान करने वाला था। क्योंकि आयरलैंड की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी और एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि आज आयरलैंड इतिहास रच देगा लेकिन 361 रनों के जवाब में आयरलैंड केवल 1 रनों से पीछे रह गई और उसे हार का सामना करना पड़ा।

आयरलैंड की टीम की ओर से 361 रनों का लक्ष्य का पीछा करने में हैरी ट्रैक्टर और पॉल स्टर्लिंग की अहम भूमिका रही। पॉल स्टर्लिंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ट्रैक्टर ने 108 रन बनाए। जब तक यह दोनों बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड की टीम इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी। लेकिन जैसे ही यह दोनों बल्लेबाज आउट हुए तो उनके लिए मुसीबत बढ़ती गई। और अंतिम ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए को 10 रनों की आवश्यकता थी तब टिकनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्हें रन नहीं बनाने दिए।

0/Post a Comment/Comments