भारत के खिलाफ T20 सीरीज से पहले आयरलैंड को लगा बड़ा झटका, पूर्व कप्तान ने रिटायरमेंट का किया ऐलान

 



भारत और आयरलैंड के बीच 26 और 28 जून को 2 टी ट्वेंटी मुकाबले खेले जाने हैं। लेकिन उससे पहले ही आयरलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। आयरलैंड की टीम के पूर्व कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। विलियम पोर्टरफील्ड आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने के मामले में सिर्फ केविन ओ ब्रायन ही आगे हैं।

आयरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी विलियम पोर्टरफील्ड ने साल 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था उसके बाद वह लगातार क्रिकेट खेल रहे थे आखिरकार उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। विलियम पोर्टरफील्ड ने आयरलैंड के लिए 212 मुकाबले खेले जिसमें 172 मुकाबलों में उन्होंने टीम की कप्तानी की है।

37 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज विलियम पोर्टरफील्ड ने आयरलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की है। विलियम पोर्टरफील्ड ने 2011 और 2015 विश्व कप में भी आयरलैंड की टीम की कप्तानी की है उनकी कप्तानी में आयरलैंड ने 2015 विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज की टीम को हराया था।

0/Post a Comment/Comments