आईसीसी T20 रैंकिंग में भारत के इस बल्लेबाज ने लगाई लंबी छलांग

 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जा रही है जिसका तीसरा T20 मुकाबला भारत ने जीता। इस मुकाबले में इशान किशन ने 54 रनों की शानदार पारी खेली और इस पारी का फायदा उन्हें आईसीसी की ताजा रैंकिंग अपडेट में हुआ है। इशान किशन ने आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग लगा दी है।

इशान किशन ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 श्रृंखला के तीन मुकाबलों में 2 में अर्धशतक लगाए हैं। तीनों मुकाबलों में उन्होंने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की है और उसका एक बड़ा फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में हुआ है। इशान किशन ने 68 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए सीधा टॉप-10 में एंट्री कर ली है। इशान किशन आईसीसी T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में भारतीय टीम को शुरुआती दो मैच हारने के बावजूद आईसीसी रैंकिंग में कोई भी नुकसान नहीं हुआ है भारतीय टीम अब भी पहले स्थान पर बनी हुई है

0/Post a Comment/Comments