T20 World Cup 2022: रोहित, विराट और बुमराह नहीं कोच राहुल द्रविड़ ने कहा ये 2 खिलाड़ी भारत को जिताएंगे टी20 विश्व कप 2022


इंडिया टीम के कोच राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) को लेकर चिंतित नज़र आ रहे हैं. राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) का ऐसा मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के आखिर तक वो इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) टीम निर्धारित कर दें. ऑस्ट्रेलिया जैसी तेज़ तर्रार पिचों पर एक मज़बूत टीम की ज़रूरत होगी. इसको लेकर राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) ने साफ किया है कि टीम के 15 खिलाड़ियों में जगह बनाने के लिए आपको कुछ अलग करके ज़रूर दिखाना होगा, जैसा इन दो खिलाड़ियों ने करके दिखाया है.

इन खिलाड़ियों की तारीफों के बांधा पुल

राहुल द्रविड़ ने दिनेश कार्तिक (DINESH KARTIK) और हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कार्तिक की राजकोट वाली इनिंग को लेकर बात करते हुए कहा,

‘उन्हें पिछले दो या तीन सालों में (IPL में) असाधारण प्रदर्शन करने के कारण चुना गया था और सीरीज में विशेषकर राजकोट में उन्होंने ऐसी पारी खेली. हमें अच्छा स्कोर बनाने के लिए आखिरी पांच ओवरों में इस तरह के बड़े प्रदर्शन की जरूरत थी और उसने और हार्दिक ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. दोनों ही आखिरी ओवरों में हमारी मुख्य ताकत हैं.’

18-20 शीर्ष खिलाड़ियों की पहचान ज़रूरी

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए द्रविड़ ने कहा, ‘आप जैसे ही प्रतियोगिता के करीब जाते हैं आप अपनी अंतिम टीम को लेकर सुनिश्चित होना चाहते हैं. आप आज जिस तरह की दुनिया में जी रहे हैं उसमें अकस्मात बदलाव की भी संभावनाएं हैं. आप वर्ल्ड कप में 15 खिलाड़ियों के साथ जाएंगे, लेकिन 18 से 20 शीर्ष खिलाड़ियों की पहचान करना जरूरी है.’

चोट के अलाव बदलाव संभव नहीं

चोट और इंजरी को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘चोट और अन्य कारणों से बदलाव हो सकते हैं जो आपके नियंत्रण से बाहर हैं, लेकिन हम जितनी जल्दी हो सके उस टीम को सुनिश्चित करना चाहते हैं. यह अगली सीरीज (आयरलैंड) में होगा या उसके बाद (इंग्लैंड) की सीरीज में यह कहना मुश्किल है, लेकिन हम निश्चित रूप से जल्द से जल्द ऐसा करना चाहते हैं.’


0/Post a Comment/Comments