IND vs SA, 2nd T20, STATS: मैच में बने कुल 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, हारकर भी इतिहास रच गये श्रेयस अय्यर और भुवनेश्वर कुमार


ऋषभ पंत की कप्तानी में आज भारतीय टीम उड़ीसा के कटक में 5 मैचों की टी 20 सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरी. टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. कप्तान ऋषभ पंत ने कहा था टॉस के दौरान कि विकेट की सतह को देखते हुए हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन अभी हम बड़ा स्कोर बनाकर ये मैच जीतना चाहेंगे. हालाँकि ऐसा हो नहीं सका और भारतीय टीम ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और दिनेश कार्तिक की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 148 रन ही बना सकी.

साउथ अफ्रीका ने मैच जीत रचा इतिहास

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.  अफ्रीका टीम ने अपने 3 विकेट बहुत जल्दी गंवा दिया, लेकिन उसके बाद आये नये बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और कप्तान टेम्बा बावुमा ने मैच जीताऊ साझेदारी की और टीम इंडिया की हार तय कर दी. साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. भारत ने इस सीरीज में अब तक स्पिन मैचअप को टारगेट किया है.

महाराज बनाम एलएचबी: 16 गेंदें | 36 रन | ईआर 13.50

शम्सी बनाम आरएचबी: 16 गेंदें | 37 रन | ईआर 13.87

2. अपने T20I करियर में दूसरी बार भुवनेश्वर ने पावरप्ले में एक पारी में तीन विकेट लिए हैं.

पहला अपने डेब्यू मैच में पाक के खिलाफ, बेंगलुरु, 2012

3. भुवनेश्वर कुमार टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा (62 विकेट) लेने वाले भारतीय टीम के तीसरे गेंदबाज बन चुके हैं.

4. पावर प्ले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन:

– भुवी ने बेहतरीन शुरुआत की, हेंड्रिक्स को आउट किया

– अवेश ने बावुमा को तेज गति की गेंद से परेशान किया

– भुवी ने प्रिटोरियस का विकेट लिया

– पांड्या ने बावुमा को एक अच्छा ओवर फेंका

5. पावर प्ले में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का प्रदर्शन:

– रबाडा ने पहले ओवर में गायकवाड़ को आउट किया

– श्रेयस अय्यर ने पार्नेल के खिलाफ चौका लगाकर खोला खाता

– रबाडा ने अपने दूसरे ओवर में सिर्फ एक रन दिया

– किशन ने नॉर्टजे के एक ओवर में दो छक्के मारे

– पार्नेल ने किफायती ओवर फेंका, केवल 6 रन दिए

6. इस सीरीज में भारत के स्पिनर्स का प्रदर्शन:

पहला टी20I: 6.1 ओवर में 1/66 (ईआर 10.70)

दूसरा टी20I: 1/45 4 ओवर में (ईआर 11.25)

7. क्लासेन ने 81 टी20ई में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर किया है. साल 2019 में बेंगलुरु में डी कॉक ने 79* रन बनाये थे.

8.  श्रेयस अय्यर ने पहली बार टी-20 इंटरनेशनल में गेंदबाजी की. उन्होंने इस मुकाबले का 19वां ओवर फेंका.

9. साल 2022 में सभी प्रारूपों में भारत का प्रदर्शन:

रोहित शर्मा की कप्तानी में: 11 मैच | 11 जीत

अन्य खिलाड़ी की कप्तानी में: 7 मैच | 7 हार


0/Post a Comment/Comments