IND VS SA: भारत के खिलाफ इस सलामी जोड़ी के साथ उतरेगा दक्षिण अफ्रीका, टी20 का घातक ओपनर है यह जोड़ी


भारतीय क्रिकेट टीम की युवा गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के खिलाड़ी एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने की कोशिश करेगे। जिसमें टीम को शुरुआत काफी जरूरी होगी। दक्षिण अफ्रीका टीम में सलामी बल्लेबाजी के तौर पर स्क्वाड के दो खिलाड़ी सबसे अनुरूप हैं। जोकि सलामी बल्लेबाजी करके टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश करते नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच पिछले 15 मैच में आंकड़ा देखा जाए, तब पलड़ा भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ है। पिछले 15 में से 9 मैच भारतीय टीम ने अपने तरफ किए हैं। तो वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम ने 6 मैच जीते हैं।

क्विंटन डिकॉक

साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक हाल में हुए आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे। खिलाड़ी ने लीग में कई अच्छी परियां खेली हैं। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 140 रन की नाबाद पारी आईपीएल 2022 की निजी सबसे बड़ी पारी है। क्विंटन डिकॉक आखिर मैच तक काफी फॉर्म में भी नजर आए है। वहीं खिलाड़ी में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टॉप 3 में मौजूद हैं। क्विंटन डिकॉक के आईपीएल 2022 में 508 रन बनाए हैं। 29 साल के क्विंटन डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 61 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 1,827 रन बनाए हैं। इसमें 11 अर्धशतक शामिल है और उनका सर्वाधिक स्कोर 78 है। रिज़ा हेंड्रिक्स

साउथ अफ्रीका के 32 साल के रिज़ा हेंड्रिक्स अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। दक्षिण अफ्रीका टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में खिलाड़ी को क्विंटन डिकॉक का साथ देना होगा। रिज़ा हेंड्रिक्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए इंग्लैंड सीरीज के खिलाफ 6 नवंबर 2021 में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने कुल 40 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें 1,049 रन बनाए हैं। इसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं और उनका निजी सर्वाधिक स्कोर 74 रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली टी20 के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन:

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिज़ा हेंड्रिक्स, एडम मारक्रम, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वान दर्र दुसेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज़ शम्सी

पहले टी-20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन :

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ( कप्तान और विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक

 

0/Post a Comment/Comments