IND vs SA: पांचवे टी20 मैच के लिए पक्की हुई इंडिया की प्लेइंग इलेवन,राहुल द्रविड़ करेंगे इन 2 खिलाड़ियों को बाहर, तो इन्हें मिलेगा जगह


भारत और अफ्रीका सीरीज (IND vs SA) अब रोमांचक मोड़ पर आ गई है. सीरीज (IND vs SA) 2-2 से बराबर हो गई है. चौथे मैच में इंडिया ने 82 रनों के साथ शानदार जीत हासिल की है. अब आखिरी और निर्णायक मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने चारो मैचों में टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. अब पांचवें और आखिरी मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है.

इस तरह होगी ओपनिंग जोड़ी

सीरीज में अब तक ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने अच्छा परफॉर्म किया है. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़(RUTURAJ GAYAKWAD) ने तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. दोनों ही खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय है.

ओपनिंग में कोई बदलाव होने की कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है. वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने वाले श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने अभी तक खराब खेल दिखाया है. अगले मैच में उनकी जगह टीम में दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) दिखाई दे सकते हैं.

ऐसा नज़र आएगा मिडिल ऑर्डर

टीम के मिडिल ऑर्डर में सबसे पहला नाम आता है टीम के कप्तान ऋषभ पंत(RISHAB PANT) का, उसके बाद हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA) और आखिरी में मिडिल पूरा करने आएंगे दिनेश कार्तिक(DINESH KARTIK), टीम के फिनिशर. कार्तिक के पास आखिरी के ओवरों में आकर एक दमदार पारी खेलना बखूबी जानते हैं. इसका एक उदहारण उन्होंने चौथे टी20 में दिया था.

ये होंगे गेंदबाज

सबसे पहले टीम के अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR) दिखाई देंगे. इसके बाद पिछले मैच के हीरो रहे आवेश खा न(AVESH KHAN) का खेलना तय है. डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल (HARSAL PATEL) और स्पिन की ज़िम्मेदारी युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) को दी जाएगी.

टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलने वाले अक्षर पटेल (AXAR PATEL) को रवि बिश्नोई (RAVI BISHNOI) से रिप्लेस किया जा सकता है. अक्षर का पूरी सीरीज में अब तक बेकार प्रदर्शन रहा है.

पांचवें और आखिरी मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलवेन

ऋषभ पंत (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई.

0/Post a Comment/Comments