IND vs ENG: केएल राहुल के चोटिल होने से इस खिलाड़ी की खुली किस्मत, रोहित शर्मा का बनेगा नया जोड़ीदार


भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए रवाना हो गई है। भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 01 जुलाई से होगी। पहले पिछले दौरे का बचा हुआ पांचवां टेस्ट खेला जाएगा। एजबेस्टन में एक से पांच जुलाई पर दौरे का इकलौता टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, इन सबसे पहले 24 जून से वॉर्मअप मुकाबले खेले जाएंगे।

सीनियर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को ग्रोइन की चोट के कारण बर्मिंघम में अगले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर रहना तय है। इसी चोट के कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हैं। ऐसे में अब इस युवा खिलाड़ी को राहुल की जगह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलने वाला है। 

इस युवा खिलाड़ी को मिलेगा मौका

केएल राहुल के चोटिल होने के कारण शुभमन गिल को ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। शुभमन पहले भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर चुके हैं। उन्हें अब कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ गिल ने ही सलामी बल्लेबाजी करी थी। 

भारत सीरीज में चल रहा आगे

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 4 मुकाबलों के बाद भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। पिछले साल टीम में कोरोना के मामले आने की वजह से इस सीरीज का आखिरी मैच रद्द कर दिया गया था। अब ये आखरी टेस्ट इस साल जुलाई में खेला जाएगा। भारतीय टीम आखिरी मैच जीतकर 3-1 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

0/Post a Comment/Comments