भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया क्या है यूज़वेंद्र चहल की गेंदबाजी की सबसे बड़ी खासियत

 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 48 रनों से हरा ते हुए पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में वापसी कर ली है। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की है। भारतीय टीम की ओर से हर्षल पटेल ने 25 रन देकर 4 तो युजवेंद्र चहल ने 20 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की है।

शुरुआती दो टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। जिसके बाद युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी पर भी पूर्व दिग्गज ने सवाल उठाए थे। लेकिन अब भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है उन्होंने बताया है कि युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी की सबसे बड़ी खासियत यही है कि उन्होंने आक्रामक गेंदबाजी की।

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा कि युजवेंद्र चहल की सबसे बड़ी खासियत यही है कि वह आक्रामक गेंदबाजी करते हैं। आज उन्होंने पेस और लेंथ को शानदार तरीके से मिक्स किया ।इसी वजह से उन्हें सफलता भी मिली।

0/Post a Comment/Comments