5 खिलाड़ी जो तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैच का रिकॉर्ड, लिस्ट में मात्र एक भारतीय खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR) इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एक मात्र खिलाड़ी, जिन्होंने वन डे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी एक शानदार सफर तय करके 200 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड कायम किया है। जिसे आगे चलकर ये पांच खिलाड़ी तोड़ सकते हैं। इन पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।

जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के शानदार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जोकि अब तक 170 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 39 साल के जेम्स एंडरसन जिस तरह से इंटरनेशनल मैच में गेंदबाजी कर रहे हैं और उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि वो जल्द ही 200 टेस्ट खेलने का रिकार्ड छू सकते है। उनकी फिटनेस देखकर ये कहा जा सकता है कि जेम्स एंडरसन 200 टेस्ट मैच खेलकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भविष्य में तोड़ देंगे।

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में अपनी गिनती कराने वाले विराट कोहली 33 साल के है और 40 साल तक क्रिकेट अपनी फिटनेस का कारण आसानी से खेल सकते है। उन्होंने 101 टेस्ट मैच अभी तक खेले हैं। जिसमें 8043 रन बनाए है। विराट कोहली सचिन तेंदुलकर की तरह से 200 टेस्ट क्रिकेट का रिकार्ड हासिल कर लेंगे, ऐसा कहा जा सकता है।

जो रूट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट फॉर्मेट के पूर्व कप्तान जो रूट ने 118 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 9900 रन बनाए है। जो रूट टेस्ट क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी माने जाते है। भविष्य में सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैच के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले जो रूट एक प्रबल दावेदार हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड

जेम्स एंडरसन के साथी जोड़ीदार स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज जिन्होंने हाल में जोडी के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरी जोड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। तो वहीं अब स्टुअर्ट ब्रॉड 35 साल के होने के साथ ही 153 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड भी जेम्स एंडरसन की तरह केवल टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान लगाए हुए है। जिसकेबाद वो जल्द ही सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड से बराबरी कर सकते हैं।

नाथन लायन

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर कहे जाने वाले 34 साल के खिलाड़ी नाथन लायन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में है ,जोकि सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। नाथन लायन ने अब तक कुल 108 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 427 विकेट झटके हैं। नाथन लायन फिटनसे पर अगर ध्यान देते है तब सचिन तेंदुलकर के 200 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments