RCB VS PBKS TOSS REPORT: टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला, दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में हुए ये बदलाव


इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 60वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) और किंग्स पंजाब के बीच ब्रेबौर्न स्टेडियम ( CCI-Brabourne Stadium) में खेला जाएगा। मैच से पहले किंग्स पंजाब (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल ( Mayank Agrawal) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ( Faf Du Plessis) टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसके बाद टॉस का सिक्का उछला और गिरा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पक्ष में उसके बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

टॉस की क्या रहेगी भूमिका ?

ब्रेबौर्न स्टेडियम ( CCI-Brabourne Stadium) में टॉस अहम भूमिका निभा सकती हैं।।इस मैच पर आईपीएल के कई सबसे रोमांचक मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद अब इस महत्वपूर्ण मैच के लिए इस वेन्यू पर टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी ओस के चलते आसान नजर आएगी। वहीं ये मैच दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। मैच में पहले बल्लेबाजी में बड़ा स्कोर खड़ा करके दूसरी पारी में अच्छी गेंदबाजी करके भी मैच में पकड़ बनाई जा सकती है।

पंजाब किंग्स के लिए करो या मरो की स्थिति

किंग्स पंजाब की टीम आईपीएल 2022 में अपने 11 मैच में सिर्फ पांच में जीत दर्ज करके 8वें स्थान पर है, जिसके बाद अब आज का मैच पंजाब किंग्स के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है। वहीं लीग में पहले अच्छा करने के बाद यहां तक टीम लड़खड़ाते हुए पहुंची है। तो वहीं पंजाब किंग्स अपना पिछला मैच भी हारकर ये मैच खेलने जा रही है।

RCB को चाहिए प्ले ऑफ का टिकट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम यूं तो टॉप चार में पहले से ही मौजूद है। इसलिए टीम अब सावधानी के साथ बचे दोनों मैच में जीत के साथ आगे प्ले ऑफ मे बढ़ना चाहेगी। बात दें, आरसीबी ने लीग में काफी अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन बीच सीजन में टीम लड़खड़ा गई। जिसके बाद अब एक बार फिर लगातार दो मैच जीतकर टॉप चार में है और आज का मैच जीतकर वो अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन ( Royal Challengers Banglore Playing 11) : 

(Playing XI): Virat Kohli, Faf du Plessis(c), Rajat Patidar, Glenn Maxwell, Dinesh Karthik(w), Mahipal Lomror, Shahbaz Ahmed, Wanindu Hasaranga, Harshal Patel, Mohammed Siraj, Josh Hazlewood

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन ( Punjab Kings Playing 11) :

(Playing XI): Jonny Bairstow, Shikhar Dhawan, Bhanuka Rajapaksa, Mayank Agarwal(c), Jitesh Sharma(w), Liam Livingstone, Rishi Dhawan, Kagiso Rabada, Rahul Chahar, Harpreet Brar, Arshdeep Singh

0/Post a Comment/Comments