रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल के मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम को 54 रनों से पराजित करते हुए एक शानदार जीत जीत की है। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम की एक और हार हो गई है और अब रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर होना होगा।
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के सामने 210 रनों की चुनौती पंजाब किंग्स की टीम ने दी थी जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम निर्धारित 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रजत पाटीदार ने 26 और विराट कोहली ने 20 रनों की पारी खेली।
पंजाब किंग्स की ओर से राहुल चहर, ऋषि धवन को 2 व कगिसो रबाडा ने 3 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार को एक-एक सफलता मिली।
एक टिप्पणी भेजें