IPL 2022 Point Table Update: लखनऊ सुपर जायंटस की हार से बदला पॉइंट टेबल का समीकरण, ये 4 टीम कर रहीं क्वालीफाई, बाकी का खत्म हुआ सफर


IPL 2022 : Match 63: Point Table Update : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में रविवार बीती रात प्ले ऑफ की जंग में लीग का 63वा मैच खेला गया। इस मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मैच हुआ। जिसमे पिंक आर्मी राजस्थान रॉयल्स ( RR) ने फतह हासिल की। यही नही टीम को 24 रन से ये मैच जीता जिससे टीम का रन रेट भी काफी अच्छा हो गया। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स अपने हार के बाद अपने स्थान से खिसक गई है। जानिए 63वें मैच के बाद क्या है आईपीएल प्वाइंट टेबल का हाल …

लखनऊ को 24 रन से हराकर दूसरे स्थान पर पहुंची RR

लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) और राजस्थान रॉयल्स ( RR) के बीच मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 24 रन से जीत हासिल की। मैच में राजस्थान रॉयल्स ( RR) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए। बदले में लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) स्कोर तय नहीं कर सकी और मैच को 24 रन के अंतर से गंवा दिया, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स टीम लीग में आईपीएल 2022 के प्वाइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

राजस्थान रॉयल्स 13 मैच में 8 जीत के 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। वही लखनऊ सुपर जायंट्स हार के बाद एक स्थान खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 13 मैच में से 8 में जीत दर्ज की है और 16 अंक हैं। लेकिन टीम का रनरेट +0.262 है, जबकि राजस्थान रॉयल्स का +0.304 है। गुजरात टाइटंस पहले ही प्ले ऑफ में पहुंच चुकी हैं। गुजरात टाइटंस 13 मैच में 10 जीत के 20 अंक के साथ सबसे ऊपर शिखर पर है।

प्ले ऑफ की राह इन टीम के लिए कठिन



आईपीएल 2022 प्वाइंट टेबल में तीन टीम के पास 12 अंक हैं, जिसके चलते प्लेऑफ की रेस में बनी हुईं हैं। दिल्ली कैपिटल्स 12 मैच में 6 जीत और 6 हार के 12 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स 13 मैच में 6 जीत के 12 अंक के साथ छटवे स्थान पर है।

वहीं पंजाब किंग्स 12 मैच में 6 जीत के 12 अंक के साथ सातवें स्थान पर और सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैच में 5 जीत और 10 अंक के साथ प्लेऑफ में अपनी उम्मीद बनाए हुए है। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद को प्ले ऑफ से बाहर माना जा सकता है।

CSK और MI का खत्म है सफर

आईपीएल की दो सबसे सफल टीम प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे हैं। मुंबई इंडियंस 12 मैच में तीन जीत के 6 अंक के साथ 10वें और चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैच में चार जीत के 8 अंक के साथ 9वें स्थान पर है।


0/Post a Comment/Comments