मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच मुकाबला आज, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए है बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला


मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला जाना है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अगर आज हार जाती है तो फिर हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी ऐसे में हर हाल में आज हैदराबाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी। तो वहीं दूसरी और मुंबई इंडियंस की टीम जो पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है वह अपने अभियान का जीत के साथ अंत करना चाहेगी। हालांकि इसके बाद मुंबई का एक और मैच बाकी है जो दिल्ली कैपिटल के साथ होगा।

हैदराबाद की टीम को जिम्मेदारी से करना होगा प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो एक वक्त पर सनराइज हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी क्योंकि टीम ने लगातार पांच मुकाबले जीत लिए थे लेकिन उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की किस्मत ही पलट गई। हैदराबाद की टीम ने लगातार पांच मुकाबले गंवा दिए और अब यहां से उनका प्लेऑफ में पहुंचना दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर हो गया है।

0/Post a Comment/Comments