क्रिकेट इतिहास के वो 5 गेंदबाज जिन्होंने अपने पूरे करियर में नहीं डाली एक भी ‘NO BALL’, लिस्ट में एक भारतीय दिग्गज भी शामिल


क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड है जोकि मैच दर मैच बदलते और बनते रहते हैं। गेंदबाजी में नो बॉल किसी भी टीम के लिए काफी चुभती नजर आती हैं, कई बार तो ये ने बॉल टीम के ऊपर काफी भारी भी पड़ती है। 2016 का भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप विश्व कप के 2017 में चैंपियन ट्राफी के दौरान की नो बॉल टीम को बहुत भारी पड़ी थी। लेकिन ऐसे भी कई खिलाड़ी है, जिन्होंने अपने क्रिकेट नो बॉल कभी नही डाली है। जानिए 143 साल पुराने इस खेल में कौन है वो खिलाड़ी…

कपिल देव ( Kapil Dev)

भारतीय टीम को पहला विश्व कप दिलाने वाले खिलाड़ी कपिल देव ने अपने करियर में एक भी नो बॉल नहीं डाली है। 1983 का विश्व जीतने वाले भारतीय कप्तान ऑल राउंडर खिलाड़ी और कप्तान कपिल देव ने 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच का लंबे कैरियर खेला है। लेकिन इस कैरियर में एक भी नो बॉल नहीं है।

इयान बॉथम ( Ian Botham)

इंग्लैंड क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान देने वाले खिलाड़ी इयान बॉथम ( Ian Botham) का नाम काफी आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है। इयान बॉथम ( Ian Botham) इंग्लैंड क्रिकेट के एक पूर्व ऑल राउंडर खिलाड़ी है। जिन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में अपना नाम डाक करा लिया है। इयान बॉथम ( Ian Botham) ने 102 टेस्ट मैच और 116 वन डे मैच खेले हैं। लेकिन उन्होंने एक भी नो बॉल नही डाली है।

लांस गिब्स ( Lance Gibbs)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम एक समय विश्व भर में महान चैंपियन टीम में गिनी जाती थी। पूरे विश्व भर में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का दबदबा था। लांस गिब्स ( Lance Gibbs) वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ियों में गिने जाते है। उन्होंने 79 टेस्ट मैच और 3 वन डे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लेकिन उनके हाथ से एक भी नो बॉल नहीं दर्ज है।

डेनिस लिली ( Dennis Lillee)

ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज जिन्हें रफ्तार के गति के लिए जाना जाता था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम से कई मैच जीते हैं। उस समय क्रिकेट में एक भी नो बाल न डालना एक हैरानी की बात थी। डेनिस लिली ( Dennis Lillee) ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 70 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने एक भी नो बाल नही डाली है।

इमरान खान ( Imran Khan)

पाकिस्तान को 1992 में विश्व क्यू जीतने वाले कैप्टन और ऑल राउंडर खिलाड़ी इमरान खान ( Imran Khan) टीम के काफी बड़े खिलाड़ी पूर्व खिलाड़ी है। उन्होंने 88 टेस्ट मैच और 175 वन डे मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने अपने कैरियर में एक भी नो बॉल नहीं डाली है।

0/Post a Comment/Comments