IPL 2026 के ऑक्शन के 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, एक ने खेले हैं 148 मैच

 


Top 5 oldest players in IPL 2026 auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है। ऑक्शन के लिए कुल 350 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं, जिसमें 240 भारतीय औऱ 110 विदेशी खिलाड़ी हैं। कुल 77 स्लॉट भरे जाने हैं, जिसमें 31 विदेशी खिलाड़ियों के हैं। आइए जानते हैं ऑक्शन में शामिल हो रहे 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में।

जलज सक्सेना (39 साल)

भारतीय ऑलराउंडर जलज सक्सेना आईपीएल 2026 के ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। वह भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 500 के करीब विकेट लिए हैं। 39 साल के सक्सेना 2014 से आईपीएल का हिस्सा हैं और मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स औऱ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ड्रैसिंग रूम का हिस्सा रहे।

सक्सेना ने आईपीएल में एकमात्र मैच खेला है पंजाब किंग्स के लिए। उस मैच में उन्होंने 3 ओवर में 27 रन दिए थे और बल्लेबाजी नहीं की थी। आईपीएल 2026 के ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये है।

उमेश यादव (38 साल)

भारतीय गेंदबाज उमेश यादव आईपीएल इतिहास के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। 38 साल के उमेश ने आईपीएल में 148 मैच खेले हैं और कई टीमों का हिस्सा रहे गैं। आईपीएल 2024 में वह गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे और सात मैच में 8 विकेट लिए थे। आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने खरीदा था। हाल ही में उन्हें विदर्भ ने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुना है। आईपीएल 2026 के ऑक्शन में उमेश का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है।

रिचर्ड ग्लीसन (38 साल)

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ रिचर्ड ग्लीसन, जिन्होंने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर पहली आठ गेंदों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों को आउट कर सुर्खियाँ बटोरी थीं। वह आईपीएल 2026 ऑक्शन के सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ियों में शामिल हैं।

38 साल के ग्लीसन ने 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया, जबकि 2025 में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे। अब तक उन्होंने आईपीएल में कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम दो विकेट हासिल किए हैं।

कर्ण शर्मा (38 साल)

लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने 2014 में आईपीएल डेब्यू किया था और अभी तक इस टूर्नामेंट में 90 मैच में 83 विकेट अपने खाते में डाले हैं। कर्ण अहम मौकों पर विपक्षी टीम के रनों की रफ्तार कम करने वाले गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं। अपने 11 साल के आईपीएल करियर में वह सनराइजर्स हैदराबाज, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजपर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रहे। वह चार बार आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं। कर्ण ने आईपीएल 2025 में छह मैच में सात विकेट लिए थे।

ड्वेन प्रिटोरियस — 37

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस 37 साल की उम्र में आईपीएल 2026 ऑक्शन में उतरेंगे और सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ियों में शामिल होंगे। प्रिटोरियस ने 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया। आईपीएल में अपने दो सीज़न के दौरान उन्होंने कुल सात मैच खेले, जिसमें उनके नाम छह विकेट रहे। आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रिटोरियस का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है।

0/Post a Comment/Comments