India vs Australia: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शुक्रवार (31 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया। कुलदीप इस मुकाबले में थोड़े मंहगे रहे औऱ 3.2 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए, उन्होंने मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस को अपना शिकार बनाया।
कुलदीप विदेशी सरजमीं पर भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मुकाबले के बाद उनके विदेश में 18 पारी में 39 विकेट हो गए हैं। बता दें कि कुलदीप ने इस फॉर्मेट में अभी तक 47 पारियों में 88 विकेट लिए हैं।
कुलदीप ने इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत से बाहर 32 पारी में 37 विकेट लिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें