Afghanistan vs Zimbabwe, 2nd T20 Highlights: हरारे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को 7 विकेट से मात दी। कप्तान राशिद खान ने गेंद से कमाल दिखाया, तो इब्राहिम जादरान ने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (31 अक्टूबर) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन उनका फैसला गलत साबित हुआ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। डायोन मायर्स 6 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ब्रायन बेनेट भी 16 रन से आगे नहीं बढ़ सके। ब्रेंडन टेलर केवल 3 रन बनाकर चलते बने। कप्तान सिकंदर रजा ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 37 रन बनाए जिसके चलते टीम का स्कोर किसी तरह 125 रन तक पहुंच पाया।

एक टिप्पणी भेजें