इंग्लैंड के जेमी ओवरटन ने नंबर 8 पर बल्लेबाजी का गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया,इस लिस्ट में बने नंबर 1

 


New Zealand vs England 3rd ODI: इंग्लैंड के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन (Jamie Overton) ने शनिवार (1 नवंबर) को वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे में शानदार बल्लेबाजी से खास रिकॉर्ड बना दिया। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे ओवरटन इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहे औ उन्होंने 62 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें 10  चौके और 2 छक्के जड़े। ओवरटन के वनडे करियर का यह पहला अर्धशतक है। 

ओवरटन इस सीरीज में इंग्लैंड के दूसरे सबसे बल्लेबाज रहे और उन्होंने 3 पारियों में 52 की औसत से 156 रन बनाए। बता दें कि उन्होंने पहले वनडे में 56 गेंदों में 46 रन और दूसरे वनडे में 28 गेंदों में 42 रन की पारी खेली थी। 

ओवरटन ने तीन वनडे मैच की सीरीज में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह कीर्तिमान बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी मिराज के नाम था, जिन्होंने 2022 में भारत के खिलाफ तीन वनडे मैच में 141 रन बनाए थे। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही थी और 102 रन के कुल स्कोर तक 7 विकेट गिर गए थे। इसके बाद ओवरटन  ने ब्रायडन कार्स (36 रन) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 58 रन, जोफ्रा आर्चर के साथ नौंवे विकेट के लिए 26 रन और आदिल रशीद  के साथ दसवें विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की, जिसकी बदौलत इंग्लैंड 222 रन के सम्मानजनक  स्कोर तक पहुंचाया। 


0/Post a Comment/Comments