Adil Rashid Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने शनिवार, 01 नवंबर को वेलिंग्टन में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले (NZ vs ENG 3rd ODI) में न्यूजीलैंड का सिर्फ एक विकेट लेकर भी इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने इंग्लिश टीम के पूर्व क्रिकेटर डैरेन गफ (Dareen Gough) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि वेलिंग्टन वनडे में आदिल राशिद ने 6 ओवर गेंदबाज़ी की और 32 रन देकर 1 विकेट झटका। उन्होंने न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल का विकेट चटकाया जो कि 20 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए।
ये विकेट चटकाने के साथ ही आदिल राशिद ने ODI फॉर्मेट में अपने 235 विकेट पूरे कर लिए हैं जिसके साथ ही अब वो इंग्लैंड के लिए दूसरे सर्वाधिक वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। जान लें कि उन्होंने 158 वनडे मैचों की 152 इनिंग में ये कारनामा किया और इंग्लैंड के महान गेंदबाज़ डैरेन गफ को इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में पछाड़ा, जिन्होंने 158 वनडे मैचों में 234 विकेट लिए।

एक टिप्पणी भेजें