Zimbabwe vs Afghanistan, 1st T20I Highlights: मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) और अज़मतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने बुधवार (29 अक्टूबर) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे को 53 रन से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जिसमें इब्राहिम जादरान ने 33 गेंदों में 52 रन, रहमानुल्लाह गुरबाज ने 25 गेंदों में 39 रन, उमरजई ने 21 गेंदों में 27 रन की पारी खेली।
जिम्बाब्वे के लिए गेंदबाजी में कप्तान सिकंदर रजा ने 3 विकेट, ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 विकेट और ब्रैड एवांस ने 1 विकेट हासिल किया।

एक टिप्पणी भेजें