Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे


IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड वनडे में एक नए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett) ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। जिसके बाद क्रिकेट लवर ने अभी से गूगल पर बार्टलेट को सर्च करना शुरू कर दिया है।

Who is Xavier Bartlett: एडिलेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी स्विंग और सटीक लाइन से परेशान कर दिया। 26 साल के इस युवा गेंदबाज ने पहले ही ओवर में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आउट कर मैच की दिशा पलट दी। कोहली को उन्होंने सिर्फ चार गेंदों में एलबीडब्ल्यू कर दिया, जिससे भारत की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई।

जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett) की गेंदबाजी ने सबको चौंका दिया, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखे हुए अभी सिर्फ एक साल ही हुआ है। विराट से पूरे 10 साल छोटे इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कम समय में ही अपनी पहचान बना ली है।

कौन हैं जेवियर बार्टलेट?

जेवियर कॉलिन बार्टलेट (Xavier Bartlett) का जन्म 17 दिसंबर 1998 को एडिलेड (दक्षिण ऑस्ट्रेलिया) में हुआ था। जब वे सात साल के थे, उनका परिवार गोल्ड कोस्ट (क्वींसलैंड) चला गया। यहीं से उनका क्रिकेट सफर शुरू हुआ। उन्होंने सर्फर्स पैराडाइज क्लब से जूनियर क्रिकेट खेलना शुरू किया और 17 साल की उम्र में गोल्ड कोस्ट डॉल्फिन्स के लिए फर्स्ट-ग्रेड क्रिकेट में डेब्यू किया।

जेवियर बार्टलेट की प्रतिभा देखकर क्वींसलैंड टीम ने 2017-18 में उन्हें रूकी कॉन्ट्रैक्ट दिया। इसके बाद 2019-20 शैफील्ड शील्ड सीजन में उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। 2020-21 बिग बैश लीग (BBL) में ब्रिसबेन हीट के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि बीच में पीठ की चोट ने उन्हें मैदान से दूर रखा, लेकिन 2023-24 में जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett) ने शानदार वापसी करते हुए 20 विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बने।

लीग मैचों में खेलने का मिला मौका

जेवियर बार्टलेट के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने उन्हें 80 लाख रुपये में खरीदा। वहीं इंग्लैंड की ‘वाइटैलिटी ब्लास्ट’ में केंट और अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स टीम के लिए भी वे खेल चुके हैं।

उड़ान भर रहा Xavier Bartlett का इंटरनेशनल करियर

जेवियर बार्टलेट ने 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। फरवरी 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू करते हुए उन्होंने पहले ही मैच में 4/21 और दूसरे में 4/38 के आंकड़े दर्ज किए। इसके बाद उन्हें टी20 टीम में जगह मिली, जहां जेवियर ने सात मैचों में 11 विकेट लिए।

0/Post a Comment/Comments