Shubman Gill Catch: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs WI 2nd Test) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज़ तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) का एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। गौरतलब है कि शुभमन गिल के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, कैप्टन गिल का ये कैच वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग के 9वें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज करने आए थे जिसकी तीसरी गेंद पर उन्होंने एक शॉर्ट बॉल डिलीवर करके तेजनारायण चंद्रपॉल को फंसाया।
जान लें कि यहां कैरेबियाई बल्लेबाज़ खड़े-खडे़ ही मोहम्मद सिराज की शॉर्ट बॉल को पुल करके बाउंड्री के बाहर पहुंचाना चाहता था, जिसकी कोशिश में उन्होंने बॉल को मिस हिट किया और गेंद हवा में चली गई। इसके बाद होना क्या था, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने गेंद को हवा में देखकर चीते की रफ्तार से दौड़ लगाई और मिड विकेट से मिड ऑन की ओर दौड़ते हुए बाज़ की तरह डाइव करके ये धमाकेदार कैच लपक लिया।
BCCI ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शुभमन गिल के इस कैच का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। गौरतलब है कि तेजनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग में 30 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए हैं। बात करें अगर इस मुकाबले की तो तीसरे दिन के खेल के अंत तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी इनिंग में 2 विकेट खोकर 173 रन जोड़ लिए हैं। वो भारतीय टीम के पहली इनिंग (518/5 पारी घोषित) के स्कोर से अभी भी 97 रन पीछे हैं।
टीमें इस प्रकार हैं𝗜.𝗖.𝗬.𝗠.𝗜
— BCCI (@BCCI) October 12, 2025
A catch worthy of being played on loop ➰#TeamIndia Captain Shubman Gill with a splendid effort 👏
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/DH3dvSDnHS
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथनाज़, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जायडेन सील्स।

एक टिप्पणी भेजें