रोहित शर्मा की सलाह आई हर्षित राणा के काम, ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने खुद फेंकी अपनी विकेट; VIDEO

 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में हर्षित राणा ने मैदान पर कमाल कर दिया। अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को चकित कर दिया और भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई। खासकर मिचेल ओवेन की विकेट मिली रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सुझाई रणनीति के दम पर, जिसने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को बड़ा झटका दिया।

शनिवार(25 अक्टूबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआत में मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने 61 रन की अच्छी साझेदारी की, लेकिन हर्षित राणा ने अपने दूसरे स्पेल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नींव हिला दी।

राणा ने अपनी गति, बाउंस और मिश्रण से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बार-बार चौंकाया। उन्होंने मिचेल ओवेन(1 रन), एलेक्स केरी(24 रन), कूपर कोनोली(23 रन) और जोश हेजलवुड(0) को आउट कर चार अहम विकेट झटके। खास बात रही मिचेल ओवेन की विकेट, जो पूरी तरह से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सुझाई रणनीति के चलते मिली।

दरअसल, शुरू में शुभमन गिल के पुछे जाने पर राणा ने स्लिप फील्डर की जरूरत नहीं मानी थी, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें जोर देकर कहा और राणा ने स्लिप लगाया। इसका परिणाम जल्दी ही देखने को मिला और अगली ही गेंद पर ओवेन स्लिप के हाथों में अपना कैच थमा बैठे। खास बात यह रही स्लिप में कोई और नहीं खुद रोहित ही खडे़ थे, जिन्होंने बड़ी आसानी से यह कैच लपक लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह बड़ा झटका साबित हुआ और उनकी पारी पूरी तरह से पलट गई।

VIDEO:

मैच की बात करें तो भारत ने यह मुकाबला शानदार अंदाज़ में 9 विकेट से जीत लिया। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 236 रन पर समेटा। इसके बाद रोहित शर्मा ने 121 और विराट कोहली ने नाबाद 74 रन की पारी खेली, जिससे भारतीय टीम ने 237 रन का लक्ष्य 38.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। गेंदबाजी में हर्षित राणा के अलावा इस पारी में वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। 

0/Post a Comment/Comments