आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भले ही जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ला शांत रहा हो, लेकिन मैदान पर उनकी चुस्ती और फुर्ती ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वो महिला क्रिकेट की बेहतरीन फील्डर्स में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले में जब भारतीय टीम दबाव में थी, तब जेमिमा ने अपने जबरदस्त फील्डिंग एफर्ट से मैच की दिशा बदलने का काम किया।
ये पल तब आया जब ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी बल्लेबाज़ बेथ मूनी दीप्ति शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रही थीं। मूनी ने एक जोरदार ड्राइव खेली, लेकिन कवर क्षेत्र में खड़ी जेमिमा ने बाईं ओर उड़ते हुए शानदार डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया। ये कैच इतना जबरदस्त था कि खुद मूनी भी हैरान रह गईं। मूनी, जिन्होंने पिछले मैच में शानदार शतक जड़ा था, इस बार सिर्फ 8 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
331 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत संतुलित रही। कप्तान एलिसा हीली ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और शानदार शतक जड़ दिया। उन्होंने केवल 84 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से शतक पूरा किया और आउट होने से पहले 107 गेंदों में 142 रनों की तूफानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मैच में आगे कर दिया। ये हीली का वनडे करियर का छठा शतक था, वर्ल्ड कप में तीसरा और भारत के खिलाफ दूसरा शतक था।
हीली ने पहले फ़ोबे लिचफ़ील्ड के साथ 85 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। लिचफ़ील्ड ने 39 गेंदों पर 40 रन बनाए। इसके बाद, अनुभवी ऑलराउंडर एलिसे पेरी के साथ हीली ने 69 रनों की अहम साझेदारी की। लेकिन पेरी को हैमस्ट्रिंग की परेशानी के चलते मैदान छोड़ना पड़ा। वो 40 गेंदों पर 32 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गईं। इसके बाद एश्ले गार्डनर ने मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलिया के लिए एक छोर संभाले रखा। ताजा समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 284 रन बना लिए हैं और उन्हें जीत के लिए 51 गेंदों में 47 रनों की दरकार है।Incredible catch by Jemimah Rodrigues.
— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) October 12, 2025
Catch of the tournament🔥 pic.twitter.com/710mXwDrZa

एक टिप्पणी भेजें