एमी जोन्स की बत्ती हुई गुल, एन्नाबेल सदरलैंड ने रफ्तार से धमाल मचाकर उड़ाए डंडे; देखें VIDEO

 


इंग्लैंड क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज़ एमी जोन्स (Amy Jones) बुधवार, 22 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के 23वें मुकाबले में 26 गेंदों पर सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुई। गौरतलब है कि इस मुकाबले में एमी जोन्स का विकेट ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एन्नाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) ने चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये नज़ारा इंग्लैंड की इनिंग के 9वें ओवर में देखने को मिला। इंग्लिश ओपनर एमी जोन्स और टैमी ब्यूमोंट मिलकर पहले विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर चुकी थीं और बेहद ही आसानी से रन बना रही थीं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया कैप्टन ताहलिया मैकग्राथ ने एन्नाबेल सदरलैंड को अटैक पर लगाया जिन्होंने अपनी रफ्तार से इंग्लिश खिलाड़ियों को सरप्राइज करने का फैसला किया।

यहां एन्नाबेल सदरलैंड ने अपने कोटे के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ऑफ स्टंप को टारगेट करते हुए एंगल के साथ एक तेज तर्रार बॉल डिलीवर किया जिसको खेलते हुए मानो एमी जोन्स के तोते ही उड़ गए।

ICC ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हो कि एमी जोन्स ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की गेंद को खेलते हुए रफ्तार से भौचक्का खा जाती हैं और आखिर में गलत लाइन खेल बैठती हैं। इसके बाद होना क्या था, सदरलैंड की गेंद सीधा ऑफ स्टंप के ऊपर रखे बेल्स से टकराती है और वो हवा में किसी लट्टू की तरह घूमता है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

बात करें अगर इस मुकाबले की इंदौर के होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद खबर लिखे जाने तक इंग्लिश टीम 35 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना चुकी है।

ऐसी है दोनों टीमें

इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, शार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल।

ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): जॉर्जिया वोल, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट।

0/Post a Comment/Comments