कैनबरा में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव का एक पल सोशल मीडिया पर छा गया। जोश हेजलवुड की खतरनाक बाउंसर से बचने का उनका अंदाज़ बिल्कुल हॉलीवुड की एक फिल्म The Matrix के किरदार ‘नियो’ जैसा लग रहा था। फैन्स तो जैसे हैरान रह गए, किसी ने कहा गज़ब रिफ्लेक्स तो किसी ने लिखा ‘SKY is unreal’।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला गया। हालांकि बारिश के चलते मैच बीच में ही रद्द हो गया, लेकिन उससे पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का एक शानदार पल सबका ध्यान खींच गया।
दरअसल, जोश हेजलवुड जब पांचवें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए, तो उन्होंने सूर्यकुमार के खिलाफ एक तेज़ बाउंसर फेंकी जो ऑफ स्टंप की लाइन पर थी। SKY ने झुककर जिस अंदाज़ में उस गेंद को छोड़ा, वो बिल्कुल हॉलीवुड की एक फिल्म The Matrix के मुख्य किरदार नियो की तरह लग रहा था। कमेंटेटर्स भी इस मूव को देखकर हंस पड़े, एक ने कहा, “लगता है SKY को खुद भी यकीन नहीं था कि ये बॉल ऐसे आएगी,” जबकि दूसरे ने कहा, “हेजलवुड भी हैरान रह गए होंगे।”

एक टिप्पणी भेजें