सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाया कमाल रिकॉर्ड,T20I इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने

 


India vs Australia 1st T20I: भारत के कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गुरुवार (29 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा के मनुका ओवल में पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान खास रिकॉर्ड्स बना दिए। सूर्यकुमार ने 24 गेंदों में नाबाद 39 रन  की पारी खेली,जिसमें 3 चौके और 2 छक्के जड़े।

सूर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान दूसरा छक्का लगाते ही टी-20 इंटरनेशनल में अपने 150 छक्के पूरे कर लिए और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह  भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा  रोहित शर्मा, मुहम्मद वसीम, मार्टिन गुप्टिल और जोस बटलर ने ही यह कारनामा किया था। 

सूर्यकुमार का यह रिकॉर्ड बारिश से प्रभावित मुकाबले के 9.3 ओवर में नाथन एलिस की गेंद पर आया।

टी-20 इंटनरेशनल में 150 या उससे ज्यादा छक्के

205 रोहित शर्मा

187 मुहम्मद वसीम

173 मार्टिन गप्टिल

172 जोस बटलर

150 सूर्यकुमार यादव*

दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी

सूर्यकुमार टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 150 छक्कों के आंकड़े तक पहुंचे के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए  हैं। उन्होंने 86 पारी और 1649 गेंदों में अपने 150 छक्के पूरे किए थे। उनसे तेज यह कारनामा सिर्फ वसीम ने किया है,जिन्होंने 66 पारी और 1543 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया था। 

गौरतलब है कि यह मुकाबला बारिश के काऱण बेनतीजा रहा। भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला और 5 ओवर के खेल के बाद बारिश ने खलल डाला। इसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 18 ओवर प्रति पारी कर दिया गया। 

9.4 ओवर के बाद जब खेल रुका तो स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 97 रन था। इसके बाद लगातार बारिश के चलते अंपायरों ने मैच रद्द  कर दिया। सूर्यकुमार ने नाबाद 39 रन और शुभमन गिल ने नाबाद 37 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र विकेट नाथन एलिस के खाते में आया।  

0/Post a Comment/Comments