PAK vs SA: रावलपिंडी में रबाडा का फन मोमेंट, दर्शकों को अपने मस्ती भरे अंदाज से किया खुश; देखें VIDEO

 


पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान रावलपिंडी में कागिसो रबाडा ने मैदान पर दर्शकों के साथ मस्ती भरे पल साझा किए। बॉउंड्री के पास फील्डिंग करते हुए उन्होंने हाथ उठाकर फैंस को चीयर करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस हल्के-फुल्के अंदाज ने दर्शकों को भी उत्साहित कर दिया और सोशल मीडिया पर उनकी एनर्जी की जमकर तारीफ़ हुई।

साउथ अफ्रीका के स्टार तेज़ गेंदबाज कागिसो रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बुधवार(22 अक्टूबर) को तीसरे दिन फैंस के साथ अपने अनोखे अंदाज से माहौल खुशनुमा कर दिया। बॉउंड्री के पास फील्डिंग करते हुए उन्होंने हाथ उठाकर फैंस को चीयर करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

रावलपिंडी के दर्शक भी उत्साह से जवाब देते दिखे, जिससे टेस्ट के तनावपूर्ण माहौल में एक हल्का-फुल्का और मनोरंजक क्षण पैदा हुआ। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो तेजी से वायरल हुए और फैंस ने रबाडा की एनर्जी और खेल भावना की जमकर तारीफ़ की।

VIDEO:

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 23 रन की हो गई है। बाबर आजम 49 और मोहम्मद रिजवान 16 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और 16 रन के कुल स्कोर इमाम उल हक, शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक आउट होकर पवेलियन लौट गए।  इसके बाद बाबर आजम(49*) और मोहम्मद रिजवा(16*) ने पारी को संभाला और 34 रन अहम साझेदारी हो चुकी है। 

साउथ अफ्रीका की तरफ से इस पारी में साइमन हार्मर ने 3 और रबाडा ने 1 विकेट लिया। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 404 रन बनाए थे, जिसमें रबाडा ने 71 रन की अहम पारी खेली थी। वहीं पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 333 रन बनाए थे और साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 71 रन की बढ़त मिली थी।

0/Post a Comment/Comments