Pakistan vs South Africa 1st Test Day 3: साउथ अफ्रीका ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अभी भी 226 रन की दरकार है।
277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के शुरूआत खराब रही और 18 रन के कुल स्कोर तक एडेन मार्करम (3) औऱ वियान मुल्डर (0) आउट होकर पवेलियन लौट गए। दिन के अंत पर रियान रिकल्टन 29 रन और टोनी डी जॉर्जी 16 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी हो चुकी है।
दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए दोनों विकेट नौमान अली ने लिए हैं।
इससे पहले पाकिस्तान दूसरी पारी में 46.1 ओवर में 167 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में मिली 109 रन की बढ़त के चलते साउथ अफ्रीका को 277 रन का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में बाबर आजम ने 42 रन, अब्दुल्ला शफीक ने 41 रन औऱ सऊद शकील ने 38 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए सेनुरन मुथुसामी ने 5 विकेट, साइमन हार्मर ने 4 विकेट और कागिसो रबाडा ने 1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 378 रन बनाए थे। जिसके जबाव में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 269 रन ही बना पाई थी।
-mdl.jpg)
एक टिप्पणी भेजें